Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अरे गज़ब! बैलेट छपवाए गए, डाले गए वोट; उत्तराखंड के इस गांव के पास है अपना 'चुनाव आयोग'
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 10 July, 2025
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) की गदरपुर तहसील में रामबाग गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर एक अनोखी प्रक्रिया अपनाई है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की दावेदारी कर रहे दो उम्मीदवारों में से किसी एक को चुनाव लड़वाने के लिए जनमत कराया है। जनमत के अनुसार, एक दावेदार को 119 और दूसरे को 243 मत मिले।