Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अरबपति नंदन नीलेकणी ने बताया कैसे बिताते हैं वह अपना समय
short by खुशी / on Saturday, 22 February, 2025
इन्फोसिस के को-फाउंडर व अरबपति 69-वर्षीय नंदन नीलेकणी ने बताया है कि वह अपना 20% समय इन्फोसिस के नॉन-एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में बिताते हैं। उन्होंने बताया, "मैं 30-40% समय डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी पहलों में बिताता हूं...बाकी समय, मैं कुछ नहीं करता।" उनके सहकर्मी रहे नारायण मूर्ति ने 70-घंटे/सप्ताह काम का समर्थन किया था।
read more at Moneycontrol