पेटीएम के अरबपति फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बताया है कि उन्हें कैसे पेटीएम का आइडिया आया था। उन्होंने कहा, "मैं विदेश गया था और और मेरा वॉलेट लाउंज (दिल्ली) में छूट गया…लेकिन मेरा फोन मेरे पास था…मुझे लगा…लोग फोन ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं तो मैंने वॉलेट को फोन में मर्ज कर दिया।"