अलीबाबा समर्थित कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड्स) मंगलवार को ब्लॉक डील के ज़रिए पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस) में अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी लगभग ₹3,800 करोड़ में बेचने जा रही है। यह सौदा ₹1,020/शेयर के भाव पर होगा जो पेटीएम के मौजूदा शेयर कीमत से 5.4% कम है। यह डील 'क्लीन-अप ट्रेड' माना जा रहा है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होगा।