भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर के नेतृत्व वाले फैंटेसी क्रिकेट ऐप 'क्रिकपे' ने अपने संचालन को बंद दिया है। अशनीर ने क्रिकपे बंद करने के पीछे रियल-मनी गेमिंग पर 28% जीएसटी और बिजनेस मॉडल से जुड़ी चुनौतियों को कारण बताया। यह ऐप ग्रोवर की स्टार्टअप कंपनी 'थर्ड यूनिकॉर्न' का पहला प्रोडक्ट था जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था।