Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में 11 बच्चे और 2 शिशु भी थे सवार
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 12 June, 2025
अहमदाबाद (गुजरात) में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान में सवार लोगों में 11 बच्चे और 2 शिशु भी शामिल थे। एअर इंडिया के मुताबिक, कुल 230 यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा फ्लाइट में 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स भी थे।
read more at R.भारत