अहमदाबाद विमान हादसे के मामले में सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया है कि अबतक 190 पीड़ितों की डीएनए टेस्ट से पहचान हो चुकी है। वहीं, 159 शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। 12-जून को हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मरने की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 242 लोग विमान में सवार थे।