अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद तमिलनाडु में बीते दिनों मिली दुर्लभ ओरफिश की चर्चा हो रही है जिसे 'शापित' मछली माना जाता है। दरअसल, समुद्र की गहराई में रहने वाली ओरफिश को 'प्रलय की मछली' भी कहते हैं जिसे आपदा का संकेत मानते हैं। 2011 में जापान में भीषण भूकंप-सुनामी से पहले कई ओरफिश नज़र आई थीं।