अहमदाबाद (गुजरात) में 12 जून को हुए एयर इंडिया के विमान क्रैश में 100 से अधिक जानवरों और पक्षियों की मौत हुई। इनमें कुत्ते, मोर, कबूतर, पतंग (Kite Birds), चील, चमगादड़ और आसपास रहने वाले अन्य पक्षी व छोटे जानवर शामिल थे। उनके अवशेष विमान के मलबे के नीचे, पेड़ों की जड़ों में और झाड़ियों के बीच मिले।