भारतीय सेना ने बताया है कि अहमदाबाद में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आपदा राहत प्रयासों में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए लगभग 130 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टीमें तैनात की गई हैं। इसमें इंजीनियरिंग टीमें, डॉक्टरों और पैरामेडिक्स वाली मेडिकल टीमें व त्वरित कार्रवाई दल शामिल हैं। सैन्य अस्पताल को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।