2018 में आंख मारकर नैशनल क्रश बनीं प्रिया प्रकाश वारियर अब ऐक्ट्रेस हैं और साउथ सिनेमा में जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं। फिल्म 'ओरु अडार लव' से 'विंक गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं प्रिया ने 'इश्क', 'यारियां 2', '4 इयर्स', 'चेक' और 'ब्रो' जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रिया के इंस्टाग्राम पर 7.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।