आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में अब ड्रोन रोधी तकनीक के ज़रिए सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। यह निर्णय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में लिया गया है। बोर्ड के चेयरमैन बीआर नायडू ने केंद्रीय विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू से तिरुमाला के ऊपर नो-फ्लाइंग ज़ोन घोषित करने का आग्रह किया है।