Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आंध्र में ₹2000 के नोटों के बंडल गिनते दिखे YSRCP नेता चेविरेड्डी के लोग, सामने आया वीडियो
short by प्रियंका तिवारी / on Sunday, 3 August, 2025
आंध्र प्रदेश शराब घोटाले की जांच में एसआईटी को वाईएसआरसीपी नेता चेविरेड्डी के करीबियों का एक वीडियो मिला है जिसमें वे ₹500 व ₹2000 के नोटों के बंडल गिनते दिख रहे हैं। ये वीडियो उसी गेस्ट हाउस से मिला है जहां हाल में छापेमारी के दौरान ₹11 करोड़ बरामद हुए थे। वीडियो को सबूत के तौर पर ज़ब्त किया गया।