Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 'कोविड-19 की दूसरी लहर' का दिया हवाला
short by रौनक राज / on Tuesday, 27 July, 2021
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2021 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 300 बेसिस पॉइंट घटाकर 9.5% कर दिया है। बकौल आईएमएफ, "मार्च-मई के दौरान कोविड-19 की खतरनाक दूसरी लहर से भारत की वृद्धि की संभावनाएं कम हुई हैं।" इससे पहले आईएमएफ ने 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 12.5% रहने का अनुमान जताया था।