आईटीआर दाखिल करने के अंतिम दिन (31 जुलाई) रिटर्न फाइल करने वाले कई करदाताओं ने वेबसाइट पर दिक्कतों का सामना करने की शिकायत की है। एक सीए ने कहा, "पोर्टल नहीं खुल रहा है, लगातार लोडिंग लिखा आ रहा है।" एक अन्य ने कहा, "ऐसे पोर्टल के लिए इन्फोसिस को ₹4,200 करोड़ देना सचमुच एक गलती है।"