Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईपीएल में 2016 के बाद पहली बार नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे ऋषभ पंत
short by मनीष झा / on Tuesday, 22 April, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। 2016 के बाद यह पहली बार है जब पंत बल्लेबाज़ी करने नंबर 7 पर उतरे हों। पंत ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था और उस सीज़न में वह 2 बार नंबर 7 बार बल्लेबाज़ी करने उतरे थे।