आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ओवर में 22 रन लुटाकर अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। वह पंजाब के लिए आईपीएल मैच के पहले ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज़ बने। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम था जिन्होंने 2014 में पहले ओवर में 20 रन दिए थे।