कॉन्गो में एक नाव आग लगने के बाद नदी में पलट गई जिसमें कम-से-कम 50 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग लापता हैं। अधिकारी कोम्पीटेंट लोयोको ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक महिला नाव में खाना बना रही थी। बकौल अधिकारी, हादसे में बचाए गए लगभग 100 लोगों को एक अस्थाई आश्रय में ले जाया गया।