आज़ादी से पहले डूंगरपुर (राजस्थान) में चलने वाले 'श्रीरामचंद्र लक्ष्मण बैंक' के चेक की तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई है। Moneycontrol हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी स्थापना महारावल लक्ष्मण सिंह के शासन में हुई थी। बकौल रिपोर्ट, कई दशकों तक यह बैंक अस्तित्व में रहा और आज़ादी के बाद इसका अन्य बैंकों में विलय कर दिया गया था।