राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो दिवसीय ओडिशा दौरे के बीच शुक्रवार को भुवनेश्वर स्थित अपने स्कूल पहुंचकर सहपाठियों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात की। मौजूदा दौर के बच्चों को खुशनसीब बताते हुए उन्होंने कहा, "हम कक्षाओं में झाड़ू लगाते थे...स्कूल परिसर को गोबर से लीपते थे...गांव में स्कूली इमारत नहीं थी...हम फूस की एक झोंपड़ी में पढ़ाई करते थे।’’