नासा के मुताबिक, आज धरती के बेहद करीब से 2 एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं जिनकी निगरानी की जा रही है। पहला एस्टेरॉयड 110-फीट का 2025-KH2 है जो धरती से 55-मिलियन किलोमीटर की दूरी से शाम करीब 7 बजे गुजरेगा। वहीं, 130-फीट का दूसरा एस्टेरॉयड 2025-KR1 है जो धरती से लगभग 57-मिलियन किलोमीटर की दूरी से रात करीब 8:45 बजे गुजरेगा।