22 फरवरी 1997 को स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की टीम ने क्लोन से एक भेड़ 'डॉली' को जन्म देने का एलान किया था। हालांकि, उसका जन्म 5 जुलाई 1996 को ही हुआ था लेकिन घोषणा बाद में की गई और इसे लैब में बनाया गया था। यह पहली बार था जब वैज्ञानिकों ने कोशिका से क्लोन बनाया था।