रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक आमिर हमज़ा पाकिस्तान में गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अमेरिका ने आतंकी हाफिज़ सईद के करीबी हमज़ा को अगस्त 2012 में वैश्विक आतंकी घोषित किया था। बकौल रिपोर्ट्स, हमज़ा ने 2005 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बेंगलुरु) में हमले की साज़िश रची थी।