एलजेपी (आर) सांसद शांभवी चौधरी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर के पक्ष में बोलते हुए कहा, "यह नया भारत है जो आतंकवादी हमलों के बाद मोमबत्तियां नहीं जलाता बल्कि दुश्मनों की चिता जलाता है।" उन्होंने शायराना अंदाज़ में कहा, "खतों का दौर गया, अब फरमान भेजें जाते हैं...जो करते हैं भारत की आत्मा पर वार वो कब्रिस्तान भेजे जाते हैं।"