पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे कर्नाटक के एक दंपति ने बताया है कि उनके 12-वर्षीय बेटे को भूख लगने पर वे ऐक्टिविटी ज़ोन जाने से पहले मैगी खाने के लिए रूक गए थे। बकौल महिला, आतंकियों की एक गोली उनके बालों को छूकर निकल गई। उन्होंने बताया कि घोड़े वाले ने उन्हें घाटी से नीचे उतरने में मदद की।