Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आतंकियों ने J&K में पर्यटकों को बनाया निशाना; एक की हुई मौत और 5 घायल
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Tuesday, 22 April, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन इलाके में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एक महिला पर्यटक ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को हमले की जानकारी दी थी।
read more at X