जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन इलाके में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एक महिला पर्यटक ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को हमले की जानकारी दी थी।