जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नए सबूतों को पेश करने के लिए भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक टीम भेजेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले सप्ताह यूएनएससी की 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी जिसमें यह टीम सबूत पेश करेगी।