Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के शेयर एनएसई पर ₹167 पर हुए लिस्ट
short by रुखसार अंजुम / on Monday, 23 June, 2025
आदित्य बिरला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) से अलग होने के बाद आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के शेयर सोमवार को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ₹167 और बीएसई पर ₹167.75 लिस्ट हुए। बीएसई ने कहा कि स्टॉक को टी ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज़ की सूची में रखा जाएगा और यह 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।
read more at Moneycontrol