एक एनिमेशन स्टूडियो ने दावा किया है कि आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर उसके आर्टवर्क की नकल है। वानर सेना स्टूडियोज़ ने भगवान शिव के अपने पोस्टर को शेयर कर उसकी तुलना 'आदिपुरुष' के उस पोस्टर से की है जिसमें प्रभास नज़र आ रहे हैं। स्टूडियो ने कहा, "शर्म की बात है...टी-सीरीज़ को आर्टवर्क के...असल निर्माता का नाम बताना चाहिए।"