आईपीएल-2025 में आरसीबी से हारने के बाद डीसी की प्लेइंग-XI से पेसर टी नटराजन को बाहर किए जाने पर रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जाने पर डीसी के मेंटॉर केविन पीटरसन ने कहा, "केवल 12 खिलाड़ियों को खिला सकते हैं...एक इम्पैक्ट प्लेयर।" उन्होंने कहा, "अगर आप मुझे बता सकें कि वह इस समय कहां फिट बैठते हैं तो हमारी मदद होगी।"