प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई 'धन्यवाद रैली' के दौरान कहा, "मोदी को देश की जनता ने बैठाया, ये अगर आपको पसंद नहीं है, तो आप मोदी को गाली दो, विरोध करो, मोदी का पुतला जलाओ।" उन्होंने आगे कहा, "...देश की संपत्ति मत जलाओं, गरीब का रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ।"