केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस और गांधी परिवार की आलोचना किए जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है, "उनके (गांधी) परिवार ने आतंकवाद का दंश झेला है...आपने (शाह ने) देश के लिए इंजेक्शन से भी खून नहीं दिया है।" शाह ने कहा था, "अगर आज पीओके मौजूद है...तो यह जवाहरलाल नेहरू के युद्धविराम का परिणाम है।"