अभिनेता आमिर खान ने कहा है, "मैंने 'स्वदेश' करने के लिए इसलिए इनकार किया था क्योंकि मुझे वह बहुत बोरिंग लगी थी।" उन्होंने बताया कि आशुतोष गोवारिकर ने 'लगान' के दौरान उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई थी तब इसका टाइटल 'कावेरी अम्मा' था। उन्हें ट्रोल कर यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हिट फिल्म कहीं से कॉपी होती तो यह कर लेते।"