सुप्रीम कोर्ट में कोलाबा (महाराष्ट्र) के पास पर पैसेंजर जेटी लगने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेआई बीआर गवई ने दो मराठी वाक्यांशों 'आमची (हमारी) मुंबई' और 'त्यांची (उनकी) मुंबई' का मतलब व उन दोनों के बीच का अंतर समझाया। उन्होंने कहा, "आमची मुंबई कोलाबा में नहीं रहती...वहां केवल 'त्यांची मुंबई' है...'आमची मुंबई' मलाड, घाटकोपर में रहती है।"