Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आयकर विभाग ने ₹100 करोड़ से अधिक निवेश वाले कई स्टार्टअप्स को भेजा नोटिस: रिपोर्ट्स
short by अनिल कुमार / on Tuesday, 30 May, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने कथित तौर पर कई यूनिकॉर्न ($1 बिलियन या उससे अधिक वैल्यूएशन वाले) स्टार्टअप्स को नोटिस भेजा है। बकौल रिपोर्ट्स, वित्त वर्ष 2019-2021 के बीच किए गए कुछ अनअकाउंटेड निवेश को लेकर स्टार्टअप्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ₹100 करोड़ और उससे अधिक के निवेश पर पूछताछ कर रही है।