लाइव रेटिंग के अनुसार, आर प्रग्नानंदा अब भारत के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। उनका रेटिंग स्कोर 2778.3 है जिससे उन्होंने विश्व चैंपियन डी गुकेश (2776.6) को पीछे छोड़ दिया। वहीं, अर्जुन एरिगैसी 2775.7 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। गौरतलब है, वैश्विक रैंकिंग में प्रग्नानंदा चौथे, गुकेश पांचवें और एरिगैसी छठे स्थान पर हैं।