न्यायमूर्ति आलिया नीलम ने गुरुवार को लाहौर हाईकोर्ट (पाकिस्तान) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली जिसके साथ ही लाहौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर आसीन होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बन गई हैं। पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने आलिया नीलम को इस पद के लिए नामित करने का फैसला किया था।