Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट; बुमराह ने 14वीं बार झटके 5 विकेट
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 22 June, 2025
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को भारत ने इंग्लैंड को 465 रनों पर ऑलआउट कर दिया और 6 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप 106 व हैरी ब्रूक 99 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने मैच में 5 विकेट लिए जो उनका टेस्ट में 14वां 5 विकेट हॉल है।