Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कौन हैं 3 भारतीय गेंदबाज़?
short by प्रियंका वर्मा / on Monday, 16 June, 2025
पूर्व भारतीय स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच में 35 विकेट लेकर एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे। वहीं, 1951 में वीनू मांकड़ ने 5 टेस्ट मैचों में 34 विकेट और 2016 में रविचंद्रन अश्विन 5 टेस्ट मैचों में 28 विकेट व 2020 में 4 टेस्ट मैच में 32 विकेट झटके थे।