लीड्स (इंग्लैंड) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 471 रनों पर ऑल आउट हो गई है। मैच में कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत व बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा है। तीनों खिलाड़ियों ने क्रमश: 147 (227), 134 (178) व 101 (159) रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 42 रन जोड़े।