इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों के कुल टेस्ट शतकों से भी ज़्यादा टेस्ट शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट के नाम दर्ज हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर 29 टेस्ट शतक लगाए हैं जबकि रूट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक जड़े हैं। जून में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।