भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम से मिले। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल और पुर्तगाल के फुटबॉलर ब्रूनो फर्नांडीस एक साथ नज़र आए। वहीं, मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से अपनी-अपनी जर्सी का आदान-प्रदान किया।