दिल्ली की एक महिला ने बताया है कि 'टॉपिकल कैलेंडर' लगाते समय एक इंटर्न ने उसमें 'लीव द ऑफिस अर्ली डे' (ऑफिस से जल्दी निकलना है दिवस) जोड़ दिया। बकौल महिला, कई बार सोचने के बाद उसने यह प्रस्ताव कंपनी के फाउंडर के सामने रखा जिसकी अनुमति भी मिल गई और फिर पूरा ऑफिस दोपहर 3:01 बजे खाली हो गया।