मधुबनी (बिहार) में एक 19-वर्षीय युवती ने एक मज़दूर से काली माता मंदिर में अपने दोस्तों के बीच शादी कर ली जिसकी काफी चर्चा है। बकौल रिपोर्ट्स, युवती इंटर फर्स्ट डिविज़न से पास है जबकि युवक अनपढ़ है। युवती ने बताया कि 4 साल पहले वह इंस्टाग्राम के ज़रिए युवक के संपर्क में आई और बाद में प्यार हो गया।