केरल के हैरिसन्स मलयालम प्लांटेशन के बीचोंबीच बने पलप्पिल्ली क्रिकेट ग्राउंड का एक वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। ड्रोन से बनाए गए वीडियो को 'यह अमेज़न जंगल नहीं है' कैप्शन दिया गया है। जैसे ही कैमरा ऊपर जाता है घने पेड़ों के बीच एक खूबसूरत मैदान नज़र आता है। एक यूज़र ने लिखा, "बस एक छक्का और गेंद गायब।"