इंडिगो एयरलाइन्स ने गाज़ियाबाद (यूपी) स्थित हिंडन एयरपोर्ट से देश के 8 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो के मुताबिक, 20 जुलाई से हिंडन से अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। एक सप्ताह में 70 से अधिक उड़ानों का संचालन होगा।