टेलीकॉम टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक टूटकर ₹312.55 के स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब कंपनी के बोर्ड ने इसे अफ्रीकी बाज़ार में उतरने की मंज़ूरी दी है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसपर 'बाय' की रेटिंग बरकरार रखी और इसे ₹460 का टारगेट प्राइस दिया है।