इंडसइंड बैंक के सीईओ सुमंत कथपालिया ने ₹1,960 करोड़ की लेखा चूक को लेकर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, "मेरे संज्ञान में लाए गए विभिन्न चूक व गतिविधियों की मैं नैतिक ज़िम्मेदारी लेता हूं।" गौरतलब है, उनसे पहले अरुण खुराना ने भी कंपनी के डिप्टी सीईओ के पद से इस्तीफा दिया है।