राजा रघुवंशी मर्डर केस में सामने आया है कि राजा की हत्या के बाद इंदौर में ठहरी सोनम बुर्का पहनकर कैब से गाज़ीपुर गई थी। ड्राइवर पीयूष ने बताया कि यात्रा के दौरान जब भी किसी का फोन आता था तो सोनम गाड़ी से उतरकर बाहर जाकर बात करती थी। बकौल पीयूष, सोनम गाज़ीपुर में बाईपास पर उतर गई थी।