संभल (यूपी) पुलिस ने महक और परी नाम की दो इन्फ्लुएंसर के खिलाफ अश्लील और गाली-गलौज से भरे वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इन्फ्लुएंसर अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि इन वीडियोज़ का महिलाओं-बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।